Saturday, October 8, 2011

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे, नंदलाल सांवरिया मेरे ।


नंदलाल सांवरिया मेरे ॥
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥

मेरा कोई ना सहारा बिन तेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ।

युग युग में प्रभु तुम आए ।
भक्तों में कष्ट मिटाए ।
कल्याग में भी पाओ हुन्न फेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥

किया कर्म ना नेक कमाई ।
किये जग में पाप घनेरे ।
काटो जन्म जन्म के फेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥

मेरा जीवन हैं अभिमानी ।
प्रभु भक्ति तेरी ना जानी ।
छाए पापों के घोर अँधेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥

मेरी नैया भावर में डोले ।
कब आओगे नैया के खिवैया ।
तुसी आवो सांझ सवेरे,
नंदलाल सांवरिया मेरे ॥

गोवर्धन गिरधारी, के अब तो आ जाओ रे ।





गोवर्धन गिरधारी, के अब तो  जाओ रे  
हे मोहन मुरारी, के अब तो  जाओ रे 


भीड़ पड़ी भक्तन पर तब तब तुमने देह धरी।
पीर हरी दुखियन की तुम ने विपदा दूर करी ।।


पल छीन प्राण पुकारें,
ललन जी,  जाओ रे,
के जल्दी,  जाओ रे,
प्रभु जी,  जाओ रे 


हरे कृष्णा हरे कृष्णा कृष्णा कृष्णा हरे हरे 
हरे रामा हरे रामा रामा रामा हरे हरे